पति ने पत्नि से जानमाल का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी
हरिद्वार। गैण्डीखाता निवासी वृद्ध भूपेंद्र सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर अपनी व अपने पुत्र की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज प्रार्थना पत्र में वृद्ध भूपेंद्र सिंह असवाल ने कहा है कि उनकी पत्नि अपने भाईयों व अन्य परिजनों के साथ मिलकर उनकी संपत्ति को खुर्दबुर्द करना चाहती है। विरोध करने पर वे उसके बेटे व बहू पर कई बार हमला भी कर चुके हैं। इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर उनके हौसलें बुलंद हो रहे हैं। भूपेंद्र सिंह असवाल ने एसएसपी से श्यामपुर थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश देने की मांग करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर उन्हें न्याय दिलाया जाए।