हरिद्वार। श्री रामलीला समिति सेक्टर 1व 2 रजि ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर 1 में गणेश पूजन वह कलश स्थापना कर कर रामलीला की रिहर्सल शुरू कर दी है। कलाकारों व समिति के पदाधिकारियों ने श्री रामलीला के मंचन को ले कर चर्चा की। जिसमे राम लीला के प्रति लोगो का रुझान बढ़ाने पर भी सुझाव लिए गए। रामलीला को आधुनिक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए इसके बाहरी कलाकारों का भी सहारा लेने पर विचार किया। वही मंच सज्जा के माध्यम से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने का निर्णय लिया गया। इसके पश्चात् समिति के संरक्षक डॉ हिमांशु द्विवेदी,ने समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह पुष्प माला पहना कर स्वागत किया उसके पश्चात् समिति के सचिव राधेश्याम सिंह ने राम लीला के मुख्य निर्देशक रामकुमार व महेन्द्र पटेल को राम लीला की रिहर्सल का कार्यभार सौंप दिया उसके पश्चात गणेश पूजा अर्चना वंदना व आरती कर विधिवत लीला की रिहर्सल शुरू कर दी गई। पूजा वह रिहर्सल बैठक में कोषाध्यक्ष गौरव ओझा,सह सचिव संजय वर्मा,संगठन मंत्री धनंजय यादव,व्यवस्था प्रमुख बीरेंद्र नेगी,प्रचार प्रभारी सुबोध कुमार,राकेश कुमार,राजकुमार और अन्य कलाकार भी उपस्थित रहे।