140 ग्राम चरस समेत तस्कर दबोचा

 


हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कनखल पुलिस ने जगजीतपुर क्षेत्र में सक्रिय एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर सिद्धार्थ पुत्र जितेंद्र निवासी मिस्सरपुर के कब्जे से 140 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी को पुलिस द्वारा इसके पहले भी शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर व कांस्टेबल प्रलव चौहान शामिल रहे।