हरिद्वार। शिवालिक कॉलेज में ‘अभिनंदन फ्रेशर्स पार्टी‘ का आयोजन किया गया। इस दौरान नए छात्रों का मार्गदर्शन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी बच्चों ने लुफ्रत उठाया। इस मौके पर डायरेक्टर, डॉ.प्रहलाद सिंह ने सांस्कृतिक शाम की शुरुआत करते हुए नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए की और कॉलेज के छात्रों के प्रति समर्पण को महसूस कराया। फार्मेसी के प्रिंसिपल,डॉ.सयंतन मुखोपाध्याय ने भी छात्रों के साथ अपनी भावनाएँ साझा की। संस्थान के वाईस चेयरमैन अजयकुमार द्वारा नए विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गयी। मुख्य अतिथि,प्रोफेसर डॉ.रामकरण सिंह,कुलपति तकनीकी विश्वविद्यालय ने शैक्षिक पढ़ाई और व्यक्तिगत विकास के बीच संतुलन पर चर्चा की। छात्र कल्याण के डीन,सुरमधुर पंत की देखरेख में, शाम रंगीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भरी हुई थी। शीर्षक विजेताओं की घोषणा से उत्साह बढ़ गया। शीर्षक विजेता व्योम प्रधान (मिस्टरफ्रेशर),ओमिशा(मिसफ्रेशर),उत्कर्ष(मिस्टरस्पार्क),मोनिका (मिसस्पार्क), रिफात परवेज कुरैशी (मिस्टरचार्मिंग) और प्रियांशी (मिसचार्मिंग) रहे।