27 लाख रूपए की स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार,भाई के साथ मिलकर चला रहा था नशे का कारोबार
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस एवं सीआईयू टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। यूपी के जिला बिजनौर के चांदपुर का रहने वाला तस्कर सुभाषनगर में किराए के मकान में रह रहा था और अपने भाई के साथ मिलकर नशे का कारोबार चला रहा था। रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय में प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि बैरियर नं.-5 के समीप गिरफ्तार किए गए तस्कर अनुराग पुत्र राजवीर निवासी स्याऊ चांदपुर जिला बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर के कब्जे से 272 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। बरामद स्मैक की बाजार कीमत करीब 27 लाख रूपए है। नशे के कारोबार में सहयोगी उसके भाई की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि आरोपी तस्कर द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित की गयी संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इस संबंध में भी बडी कार्रवाइ की जाएगी। पुलिस टीम-रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, दीप गौड़, विवेक गुसांई, सीआईयू टीम के एसआई रणजीत सिंह, एएसआई सुन्दरलाल, हेड कांस्टेबल मनोज व कांस्टेबल वसीम।