50 लीटर कच्ची शराब समेत एक दबोचा

 


हरिद्वार। कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना पथरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 50 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। जबकि शराब बनाने के लिए तैयार किए गए करीब दो हजार लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। थाना पथरी पुलिस को सहदेवपुर गांव के खेतों में नाले के किनारे भट्टी लगाकर अवैध रूप से शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापामारी कर आरोपी परीक्षित शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा निवासी ग्राम सहदेवपुर को गिरफ्तार कर लिया।