हरिद्वार। महाराज अग्रसेन जयंती के आयोजन को लेकर श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की बैठक का आयोजन किया गया। पुराना रानीपुर मोड़ अग्रसेन मार्ग स्थित श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के कैम्प कार्यालय पर संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महाराज अग्रसेन जयंती की तैयारियों पर चर्चा की गयी। अशोक अग्रवाल ने बताया कि 15अक्टूबर को अग्रसेन जयंती व संस्था का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से महावीर मित्तल को कार्यक्रम प्रभारी व माध्विक मित्तल, मुदित तायल,गिरीश अग्रवाल को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया। अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के आराध्य व प्रेरणा स्रोत महाराज अग्रसेन की शिक्षाओं व विचारों पर चलते हुए श्री वैश्यबंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा में योगदान कर रहा है। संस्था के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए जिम्मेदारियां सौंप दी गयी हैं। सभी के सहयोग से महाराज अग्रसेन जयंती व संस्था का वार्षिकोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। बैठक में महामंत्री आशु गुप्ता,माध्विक मित्तल,मुदित तायल,गिरीश अग्रवाल,वी.के.गुप्ता ,एम.पी.मित्तल,विनीत अग्रवाल,नितिन गुप्ता,गिरीश अग्रवाल,विवेक अग्रवाल, आशीष गुप्ता, विवेक अग्रवाल,नितिन गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता,विजय कुमार गुप्ता,जय भगवान गुप्ता आदि मौजूद रहे।