हरिद्वार। स्मैक आदि मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक, इलेक्ट्रॅानिक तराजू व नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान लालपुल से गिरफ्तार किए गए आरोपी उजेर अली पुत्र खलील अहमद निवासी मौहल्ला कैथवाड़ा के कब्जे से पुलिस ने 10ग्राम स्मैक,इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 1850रूपए की नकदी बरामद की है। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत,कांस्टेबल रणवीर सिंह व अजय पवार शामिल रहे।