हरिद्वार। नरसिंह धाम के महंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म सर्वोपरि है। कोई भी ताकत सनातन धर्म को मिटा नहीं सकती है। सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले स्वयं ही मिट जाएंगे। प्रैस को जारी बयान में महंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति अनर्गल टिप्पणी करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। सनातन धर्म भारत की आत्मा है। देश के रोम-रोम में भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण बसे हुए हैं। आदि अनादि काल से चले आ रहे सनातन धर्म ने हमेशा दुनिया का मार्गदर्शन किया है। कुछ राजनीतिक लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब सनातन धर्म संस्कृति पर आघात हुआ है। संत समाज ने एकजुट होकर सनातन धर्म के विरोधियों को मूंहतोड़ जवाब दिया है। राजनीतिक लाभ के लिए सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करने वालों के मंसूबों को संत समाज कभी कामयाब नहीं होने देगा। सनातन धर्म को पूरे विश्व में प्रचारित प्रसारित करने में संत समाज की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के प्रति अनर्गल बयानबाजी और धर्म शास्त्रों की मनमानी व्याख्या कर रहे हैं। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा और ऐसे करने वालों को कड़ा विरोध करते हुए समाज को धर्म के प्रति जागरूक किया जाएगा। सरकार को भी कड़ा कानून बनाकर सनातन धर्म का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले स्वयं ही मिट जाएंगे-महंत राजेंद्रदास