भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी वृहद स्तर से चला रहे सीवर सफाई अभियान

 


हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी लगातार उफन रहे सीवर की सफाई अभियान को निरंतर वार्डो में युद्धस्तर से संचालित करा रहे हैं। उत्तराखंड गंगा प्रदूषण विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश चौहान,जेई अशोक कुमार के सहयोग से लगातार सीवर के निस्तारण में जुटे हुए हैं। पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने बताया कि सीवर चौक की समस्या काफी समय से बनी हुई थी। वार्ड नं.40 कस्साबान क्षेत्र निवासियों की शिकायत पर सीवर की सफाई करायी गयी है। मनव्वर कुरैशी ने बताया कि मस्जिद कुरेशियान वाली गली,अब्दुल्ला वाली गली,उमर खैयान की गली,नईम साईकिल वाले की गली आदि में उफन रहे सीवर को ठीक कराया। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि विभागीय अधिकारी सीवर सफाई व्यवस्था में पूरा सहयोग कर रहे हैं। संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है। गली मौहल्लों की सफाई जरूरी है। सीवर उफनने से सड़कों पर गंदा पानी बहता है। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता आम जनमानस की समस्याओं को हल करने में अपना योगदान दे रहा है। वार्ड नं.40 कस्साबान मास्टर मुख्तयार की गली में कई सालों से सीवर लाईन चौक पड़ी थी। लोगों की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्या का समाधान कराया गया।