पंडित पदम प्रकाश ने अपना जन्मदिन बाल प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया


 हरिद्वार। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र नारायण दत्त तिवारी यूथ हॉस्टल के वरिष्ठ सदस्य पं.पदम प्रकाश शर्मा ने अपना 74वां जन्मदिन बाल प्रेरणा के रूप में मनाया और नेहरु युवा केंद्र में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही गरीब बालिकाओं के साथ स्नेह भोज कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भारत की भावी पीढ़ी के सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य के लिए लोक कल्याण महायज्ञ करने के बाद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पं.पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षा जीवन की मूल आवश्यकता है और नेहरु युवा केंद्र पूरे देश में युवाओं में प्रतिभा परिष्करण के लिए अनेकों शिक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भारत माता की सुयोग्य संतानों का भविष्य निर्माण के लिए कर रहा है। उन्होंने सभी साथियों से आग्रह किया कि प्रतिवर्ष आने वाले अपने-2 जन्मदिवस पर राष्ट्र निर्माण के लिए एक-दो कार्य ऐसे अवश्य करें। नेहरू युवा केंद्र की अध्यक्ष दीपा जोशी, उपाध्यक्ष एस.एस. जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष घई, सचिव सुखबीर सिंह, ओ.पी. चौहान, हिमांशु द्विवेदी, अंजू द्विवेदी, अरुण शर्मा ,अनुज सिंह ,सुमित पांडे, कमलप्रीत कौर ,रोशनी, सोनम बिश्नोई ,जगदीश लाल पाहवा, अनिल चौधरी तथा विभाष मिश्रा ने भी छात्राओं को आशीर्वाद दिया।