संजय चतुर्वेदी बने उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन

 


हरिद्वार। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की वार्षिक सालाना बैठक डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्यामपुर कांगड़ी में संपन्न हुई।बैठक में गत वर्ष प्रदेश भर में हुए सभी टूर्नामेंट्स की समीक्षा की गई,वही आगामी वर्ष में होने वाले सभी आयोजनों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर प्रदेश भर से आए पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष गढ़वाल के पूर्व कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा की बास्केटबॉल को प्रदेश भर में बढ़ावा देने के लिए हर जिले में आयोजन किए जाने चाहिए। विशेष कर पर्वतीय जिलों में भी इस प्रकार के आयोजन प्रति माह होने चाहिएउन्होंने बताया कि आगामी फरवरी माह में हरिद्वार में ऑल इंडिया बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट पुरुष एवं महिला वर्ग का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जो की बहुत भव्य और दिव्य होगा। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल ने कहा कि आगामी 6 से 8 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय 7वी उत्तराखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चौंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है। जिसमें पूरे राज्य से 12पुरुष वर्ग की और 12महिला वर्ग की टीम प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के नवनियुक्त चेयरमैन संजय चतुर्वेदी ने कहा उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा उन्हें जो यह जिम्मेदारी सौंप गई है उसका वे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे और बास्केटबॉल के खेल को राज्य के हर जनपद में ले जाने के लिए सकारात्मक प्रयास करेंगे। बैठक में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य चौहान,नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी, संजय चौहान सचिव हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन,शिवम आहूजा,प्रेम चौहान,आलोक चौधरी, अमित शर्मा,सचिन,अतुल शर्मा,विष्णु चमोली,शैलजा असवाल,प्रदीप कुमार,हरेंद्र चौधरी,गगन यादव,पीयूष,वाहिद अहमद,हरविंदर सिंह सोढी,दिनेश असवाल आदि उपस्थित रहे।