संतों ने दूध व फलों से बने केक काटकर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु की कामना

 समूचे विश्व में मोदी ने बढ़ाया भारत का सम्मान: स्वामी हरिचेतनानन्द 


हरिद्वार। अपनी कुशल कार्यशैली व राष्ट्रवाद की भावना से कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत व सनातन संस्कृति का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। यह विचार महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द जी ने श्रीलाल माता मंदिर में भक्त दुर्गादास के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। स्वामी हरिचेतनानन्द जी ने कहा कि आज हमारा देश विश्व का नेतृत्व करते हुए महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द जी व श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने भारतीय संस्कृति,संस्कारों की रक्षा करते हुए राष्ट्र को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का कार्य किया है। देशवासियों का स्नेह व संतों का आशीर्वाद ही नरेन्द्र मोदी की असली शक्ति है। भारत माता मंदिर के प्रबन्ध न्यासी आई.डी. शर्मा शास्त्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस हमारे देश में ही नहीं अपितु समूची दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है। नरेन्द्र मोदी ने समूची दुनिया को स्नेह,सहयोग व समन्वयवाद का सूत्र देकर विश्व में व्याप्त तनाव को समाप्त करने का कार्य किया। भक्त दुर्गादास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां गरीबों,पिछड़ों के कल्याणार्थ समर्पित रहते हैं वहीं दूसरी ओर योग, विज्ञान,अंतरिक्ष के क्षेत्र में उनके नेतृत्व में देश शिखर की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर संतजनों व गणमान्यजनों ने दूध व फलों से बने केक काटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी,गंगा माता आई हॉस्पिटल के सचिव सुनील गोयल, स्वामी ज्ञानानन्द,स्वामी दिनेश दास, स्वामी प्रकाशानन्द,पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा,अश्विनी,राकेश सकलानी,हेमन्त,हीरा पंडित, दीवान आदि उपस्थित रहे।