ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने करायी हिस्ट्रीशीटरों की परेड़
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों, मादक पदार्थो के अवैध धंधे में शामिल रहे लोगों की कोतवाली परिसर में परेड करायी और उनसे वर्तमान में क्या कार्य कर रहे हैं,इसकी जानकारी ली। साथ ही प्रत्येक महीने कोतवाली में हाजिरी लगाने और किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा,एसएसआई संतोष सेमवाल व बाजार चौकी प्रभारी मौजूद रहे। कोेतवाली प्रभारी ने सभी को किसी भी अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर जिला बदर की कार्रवाई की चेतावनी भी दी।