पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर


 हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने एक आरोपी को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। सुमन नगर सलेमपुर मार्ग डबल पुलिया के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी अमित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी रामदास वाली थाना मंडावली जिला बिजनौर हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल के कब्जे से पुलिस ने 8.10 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल महेंद्र तोमर व बृजेश शामि रहे।