सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

 


हरिद्वार। भेल सेक्टर 2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल एवं प्रबंधक श्रीमान दीपक सिंघल ने मां सरस्वती एवं श्रीकृष्ण के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन आचार्य मनीष खाली एवं आचार्या नेहा वर्मा ने किया। आचार्य मनीष ने श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है। मानव सभ्यता को अत्याचारों से बचाने के लिए धरती पर अवतरित हुए श्रीकृष्ण को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा में शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा 9से 12 तक के छात्र छात्राओं ने भी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रधानाचार्य लोकेंद्रदत्त अंथवाल ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म एक आध्यात्मिक घटना है। जन्माष्टमी का उद्देश्य श्रीकृष्ण के जीवन आदर्श और उनके प्रेम और भक्ति की भावना को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा प्रदान करना है। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार,हरीश श्रीवास्तव,भानु प्रताप सिंह, अमित कुमार,दीपक कुमार,तारा दत्त जोशी,रुद्र प्रताप शास्त्री,लीना शर्मा,सुमन त्यागी, मंजू सिंह आदि उपस्थित रहे।