हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत मण्डपम,प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आकाक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के लिये’’संकल्प सप्ताह कार्यक्रम’’का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम से वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से सम्पूर्ण देश के ग्राम पंचायत स्तर तक के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारी जुड़े हुये थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से सम्पूर्ण देश को सम्बोधित करने के साथ ही भारत मण्डपम में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा देश के विभिन्न ब्लाकों के लोगों से उनके क्षेत्र में हो रही प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बातचीत की। आकाक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के लिये,’’संकल्प सप्ताह कार्यक्रम’’के उद्घाटन समारोह से जिला मुख्यालय विकास भवन रोशनाबाद सभागार से वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,जिला पंचायत प्रतिनिधि तथा जिला स्तरीय अधिकारी,विकासखण्ड मुख्यालय से विकास खण्ड प्रतिनिधि एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत स्तर के अधिकारी शामिल हुये। इस दौरान विकास भवन रोशनाबाद सभागार में सदस्यगण जिला योजना समिति,पीडी के0एन0 तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी,डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा,मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश,जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी, ए0आर0 कोआपरेटिव पी0एस0 पोखरिया,अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुभाष शाक्य सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।