पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने शुरू कराया हैंडपंप लगाने का कार्य

 


हरिद्वार। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नवोदय नगर वार्ड 13 में नवोदय चौक के पास हैंड पम्प लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष का स्वागत अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड में हैंड पंप लगाए जा रहे। हैंडपंप लगने पर स्थानीय निवासियों व राहगीरों को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका लगातार क्षेत्र में विकास के कार्य कर रही है। सड़क,नाली,पुलिया,हाई मास्क लाईट, हैंड पम्प लगाने  आदि कार्य लगातार चल रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि क्षेत्र का कोई हिस्सा विकास से अछूता ना रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतितबद्ध है और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में पूरे क्षेत्र का समग्र विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए वार्डो में निरन्तर कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। इस अवसर पर दीपक नौटियाल,अशोक शर्मा,भानु प्रताप,दीपक चंदेल,विक्रम पुंडीर,पवन सैनी,आशीष शर्मा,हुकुमचंद कौशिक,तरुण डबास,मुकेश रावत,आर्यन शर्मा,अनिल, संदीप,राजकुमार,वेदांत चौहान,अंशुल शर्मा,अक्षय भट्ट आदि भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।