पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने डेंगू से बचाव के लिए चलाया जन जागरूकता अभियान


 हरिद्वार। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में नवोदय नगर में डेंगू से बचाव के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया और कीटनाशक दवाओं व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह भी मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। इसी क्रम में नवोदय नगर में  कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराने के साथ क्षेत्रवासियों को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी पानी इकट्ठा न होने दें और दवाई का छिड़काव निरन्तर किया जाए। ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू का लार्वा सिर्फ साफ पानी में पैदा होता है। इसलिए अपने आसपास साफ सफाई रखें, कूलर, गमले, पानी की टंकी को निरन्तर साफ रखें, पानी जमा न होने दें, जमा पानी में दवा डालें,मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर दानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। यदि हम अपने घर में या आसपास साफ पानी इकट्ठा ना होने दें तो निश्चित ही डेंगू को हरा देंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आस-पास किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी होने पर नगर पालिका को अवश्य सूचित करें, ताकि समस्या का उचित समाधान किया जा सके। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी,चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, मंडल मंत्री अशोक शर्मा,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन सैनी,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री देव विख्यात भाटी,भानूप्रताप सिंह,सुधांशु राय,प्रदीप चंदेल,अंकित गुजर, भागेश्वरी,विक्रम बहल,पंकज सैनी,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।