निःशुल्क होम्यापैथी दवा वितरण शिविर का आयोजन


 हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर एवं ब्लड वॉलिंटियर द्वारा पंजाबी धर्मशाला में निःशुल्क होम्योपैथी दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला होम्योपैथी चिकित्सा विभाग की और से चिकित्सकों ने लगभग 800 मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की। शिविर में डेंगू सहित कई बीमारियों की दवा निःशुल्क दी गई। होम्योपैथी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.दीपा देवी ने मरीजों को बताया कि डेंगू की जो दवा दी गयी है,उसे 3 दिन तक सुबह शाम दिन में 2 बार लेें। जिससे डेंगू से बचाव हो सकेगा। यदि किसी को डेंगू होता भी है तो उसकी स्थिति कभी गंभीर नहीं होगी। व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी ने कहा कि आजकल डेंगू हर घर में पांव पसार चुका है। सभीे अस्पतालों में डेंगू के मरीज भर्ती हैं। इस समस्याओं को देखते हुए कैंप में डेंगू के अतिरिक्त अनेक अन्य बीमारियों की दवा भी निःशुल्क प्रदान की गई। ब्लड वॉलिंटियर्स ग्रुप के संस्थापक अनिल अरोड़ा ने कहा कि समय समय पर इस प्रकार के चिकित्सा कैंप का आयोजन आगे भी किया जाएगा। अनिल अरोड़ा ने बताया कि डेंगू की समस्या को देखते हुए होम्यापैथी चिकित्सा शिविर के अतिरिक्त रेलवे रोड़ पर भाईचारा रेस्टोरेंट में एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। चिकित्सा शिविर में डा.पवन सिंह, सुमित अग्रवाल, तुषार गाबा, अमित पाहवा, दीपक शर्मा, डा.ब्रजेश कुमार चौबे, डा.रामकुमार शर्मा एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।