12 वर्षीय बालिका को सकुशल ढूंढ कर परिजनों से मिलाया
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस द्वारा 02माह हेतु पूरे प्रदेश में नाबालिक बच्चों को सकुशल ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलाने हेतु मुख्यालय स्तर पर ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 09.09 को 108 न्यू पालम विहार गुडगांव हरियाणा निवासी महिला मुन्नी झा पत्नी नवीन कुमार झा निवासी द्वारा अपने भाई-भाभी के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने व स्नान के दौरान मोटी बाजार से उनकी 12वर्षीय बेटी खुशी के खो जाने संबंधी सूचना दी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा हर की पैड़ी, खडखड़ी, मायापुर, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर बालिका की खोजबीन कर कुछ ही घंटों के भीतर बालिका खुशी को कृष्णा टाकीज अखाड़े वाली गली से लावारिश,परेशान अवस्था में रेस्क्यू कर परिजनों को सूचना दी गई एवं बाद काउंसलिंग कर बालिका को परिजनों (माता) के सकुशल सुपुर्द किया गया। बिटिया के मिलने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया। ऑपरेशन स्माइल टीम में जयवीर सिंह रावत का0 मुकेश कुमार, दीपक चन्द,म0 का0 आरती आदि शामिल थे।