हरिद्वार। अहबाब नगर में मकान में चोरी के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो आारोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है। अहबाब नगर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों द्वारा मकान में घुसकर सोने चांदी के गहने व दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाल मंदिर स्कूल के पास तिराहे से संजय पुत्र स्वर्गीय ध्यान सिंह निवासी मण्डावर यूपी हाल निवासी मौहल्ला कड़च्छ व कुलदीप पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम हिरण खेड़ा थाना लकसर हाल निवासी धीरवाली को गिरफ्तार कर चोरी किए गए गहने व मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत, एएसआई रणजीत चौहान, कांस्टेबल गोपाल सिंह, दीपक चौहान, अमित गौड़, राजेश बिष्ट शामिल रहे।