हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए आरोपियों में सौरभ पुत्र जीतराम निवासी हनुमाननगर भारत कालोनी फरीदाबाद हरियाणा हाल निवासी ब्रहमपुरी हरिद्वार,धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व.महावीर निवासी ब्रहमपुरी, धर्मेन्द्र पुत्र तालेवर निवासी जाहन्वी शुद्व पंजाबी ढाबा भूपतवाला, कुलदीप भारती उर्फ कुल्लु पुत्र स्व.लटूरी भारती निवासी मुखिया गली,शिखा पत्नि किशन निवासी पुरुषार्थी मार्केट के पास,जाँनी उर्फ बाबू पुत्र रामचन्द्र निवासी झुग्गी झोपडी भूपतवाला,हिना पत्नी राजू पटेल निवासी इन्द्रा बस्ती इण्डस्ट्रीयल एरिया, रेखा पत्नी जगन्नाथ निवासी पुरुषार्थी मार्केट व मोहित पुत्र राकेश निवासी मुंडाखेडा कंला लकसर शामिल हैं। दूसरी और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी अमन चौहान पुत्र प्रमोद चौहान निवासी मकान नंबर 222 विवेक विहार चंद्राचार्य चौक व शिवम पुत्र विनय कुमार निवासी राजीव नगर कॉलोनी के कब्जे से क्रमशः 50-52 पव्वे बरामद हुए हैं।