हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम हेतु गठित जिला अवैध खनन निरोधक दल की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने अवैध खनन के अब तक कुल कितने मामले सामने आये,उन पर क्या कार्रवाई की गयी तथा कितने वाहनों को सीज किया गया,के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि अवैध खनन को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिये कि प्रत्येक माह की पांचवी तारीख को अवैध खनन के सम्बन्ध में एक बैठक अपने स्तर से भी करना सुनिश्चित करें तथा उसकी प्रति जिलाधिकारी को भी प्रस्तुत करें। श्री गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एसडीएम,वन तथा पुलिस आदि अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध सख्त अभियान चलाया जाये। इस अवसर पर अवैध खनन निरोधक दल के सदस्य तन्मय वशिष्ठ अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)पी0एल0शाह, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान,संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह,एसपी देहातएस0पी0 सिंह,एसपी0 ट्रैफिक सुश्री रेखा यादव,एमएनए दयानन्द सरस्वती,उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान,उप जिलाधिकारी मनीष सिंह,एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान ,एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार,सीओ सिटी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।