196 पव्वों समेत दो गिरफ्तार


 हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अंग्रेजी व देशी शराब के 196 पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मौहल्ला तेलियान निवासी पवन पुत्र पन्नु लाल को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब के 52 पव्वे बरामद किए। दूसरी और नगर कोतवाली पुलिस ने स्कूटी पर अवैध रूप से शराब के पव्वे लादकर ला रहे सुशील पुत्र रामपाल निवासी बीएसएनल एक्सचेंज वाली गली मायापुर को ऋषिकुल पुल पर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से देशी शराब के 144 पव्वे बरामद हुए हैं। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।