हरिद्वार। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, देहरादून के स्तर से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में लो एल्टीटयूड गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम बैच 16से 22 नवम्बर,द्वितीय बैच 24 से 30नवम्बर ,तृतीय बैच 17 से 23दिसम्बर तथा 16 से 18 जनवरी 2024 तक संचालित किया जाना है। उक्त बैचों में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या-100-100 निर्धारित की गयी है। प्रथम सत्र में दो बैच 16 से 24 नवम्बर तथा 24 से 30 नवम्बर चलाया जाना प्रस्तावित है,जिस हेतु प्रत्येक जनपद से 20-20 अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करायी जानी है। उक्त प्रशिक्षण के लिये ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेन्टर व वाइब्रेन्ट विलेज के साथ ही साथ ऐसे गांव जिनसे ट्रैकिंग हेतु पर्यटक ट्रैकिंग पर जाते हों, से भी इच्छुक स्थानीय व्यक्तियों को चिन्हित किया जा सकता है। उक्त दोनों प्रशिक्षणों हेतु प्रशिक्षणार्थियों का चयन‘‘प्रथम आवत प्रथम पावत’’के आधार पर किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण में पूर्व में प्रशिक्षण ले चुके प्रशिक्षणार्थियों का चयन नहीं किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय राही होटल परिसर हरिद्वार से आवेदन पत्र प्राप्त कर 24 अक्टूबर तक कार्यालय में भरकर जमा कर सकते हैं।
लो एल्टीटयूड गाइड प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक करें 24 तक आवेदन