हरिद्वार। अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं सेवा समिति की ओर से बीपीगुप्ता की अध्यक्षता में वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम शिवालिक नगर द चीयर टेबल में आयोजित किया गया।समिति हर र्व यह कार्यक्रम करती आ रही है। आज के इस कार्यक्रम में 59वरिष्ठजनों को 60 से 70वर्ष तक के महिला एवं पुरुषों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता सिंह, मंडल प्रमुख,पंजाब नेशनल तथा विशिष्ठ अतिथि आर.के.शर्मा एवं अमन यादव मुख्य प्रबंधक,पीएनबी शिवालिक नगर की गरमाई उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का संचालन एल.एस.रावत ने अति सुंदर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अध्यक्ष बी.पी.गुप्ता तथा एल.एस.रावत सचिव द्वारा कंठीमाला एवं शाल द्वारा किया गया कार्यक्रम में ए.के.गुप्ता मुख्य संरक्षक,हरीश चंद मित्तल,जेडी.के मित्तल,रामकुमार गुप्त कोषाध्यक्ष,हरकेश सिंह ,उपाध्यक्ष,सुरेश सिंह चौहान उप सचिव,अनिल कुमार रस्तोगी, हरीश चंद शर्मा, उपेंद्र शर्मा,सेवा राम धीमान,एच.पी.जोशी,टी.के.वर्मा,भूदत्त शर्मा(कवि) के साथ करीब 200 सदस्यों की उपस्तिथि रही। पंजाब नेशन बैंक अधिकारियों के द्वारा जनहित योजनाएं के बारे में अवगत कराया। श्रीमती सरिता सिंह द्वारा उद्बोधन में अपना वरिष्ठजनों को पूरा सहयोग एवं शुभकामनाएं प्रेषित की बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं भजन की प्रस्तितिकरण नृत्य पर किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर श्रीमती शारदा गुप्ता ने सभी कार्यकारिणी तथा व्यवस्थापकों को धन्यवाद एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 59 वरिष्ठजनों को किया सम्मानित