वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमप्रकाश वालिया के निधन परयशपाल आर्य ने जतायी संवेदना
हरिद्वार। किसान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व जगजीतपुर के पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश वालिया के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश वालिया का सोमवार को निधन हो गया। स्वर्गीय प्रेम प्रकाश वालिया 94वर्ष के थे। कनखल शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मशांति की प्रार्थना की। पूर्व जिलाध्यक्ष डा.संजय पालीवाल,पूर्व पालिका ध्यक्ष प्रदीप चौधरी,रकित वालिया,ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा,जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस इरशाद अली,जिला उपाध्यक्ष विनोद कश्यप,हरद्वारी लाल,पार्षद उदयवीर चौहान,सुंदर सिंह मनवाल, अरविंद शर्मा,संजय अग्रवाल,अनिल भास्कर,अशोक शर्मा,राजेंद्र श्रीवास्तव,हिमांशु बहुगुणा,शुभम अग्रवाल,जगदीप असवाल आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दिनेश वालिया के जगजीतपुर स्थित आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की।