अनफिट स्कूल वाहनों पर कार्रवाई करे परिवहन विभाग-सुनील सेठी

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने एआरटीओ से अनफिट स्कूल बसों की जांच व दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। सुनील सेठी ने बताया कि कुछ निजी स्कूलों में प्रतिवर्ष टेंडर कर बच्चों को लाने ले जाने के लिए बसों को हायर किया जाता है, लेकिन बसों की फिटनेस पर ध्यान नहीं जाता। जबकि कुछ वाहन अन्य प्रकार से अनफिट हैं। जिससे पहले भी कई हादसे हुए है। ध्वनि प्रदूषण एक्ट के अनुसार प्रेशर हॉर्न पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी बहुत से स्कूल वाहन प्रेशर हॉर्न का उपयोग कर आमजनमानस को सुबह सुबह परेशान करने का कार्य कर रहे है। ऐसे वाहनों का चालान कर ठोस कार्यवाही की जानी चाहिए। सेठी ने कहा कि छोटे छोटे बच्चो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने के साथ आमजनमानस को परेशान करने वाले स्कूल वाहनों पर पहले समय-समय कार्यवाही अमल में लाई जाती थी। लेकिन अब कुछ वर्षो से परिवहन विभाग शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है। यदि जल्द से अनफिट स्कूल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो परिवहन विभाग कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,सुनील मनोचा,भूदेव शर्मा,सोनू चौधरी, पंकज माटा,एसएन तिवारी,अनिल कुमार, गौरव गौतम,दीपक शर्मा,मनोज ठाकुर,उमेश कुमार, गणेश शर्मा,हर्ष शर्मा,राहुल अरोड़ा आदि शामिल रहे।