जिला अस्पताल के सफाई कर्मियों ने दो माह से वेतन नही मिलने पर की हड़ताल

 सफाई व्यवस्था चौपट होता देख पीएमएस ने आनन-फानन में थमाया चेक


हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार के सफाई कर्मियों को दो माह का वेतन ना मिलने पर ठेकेदार के इशारे पर हड़ताल पर चले गये। सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने पर जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी। जिसके बाद अस्पताल पीएमएस ने आनन-फानन पर ठेकेदार को दो माह का वेतन को चेक थमा दिया। चेक मिलने के बाद ठेकेदार के निर्देश पर सफाई कर्मी वापस काम पर लौट आये। बताया जा रहा हैं कि जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था सुबह करीब 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रही। वहीं सफाई कर्मियों ने पीएमएस पर वेतन देने के नाम पर हड़ताल के दौरान उनसे कई घंटे अन्य काम कराया गया। जिला अस्पताल में गुरूवार को अचानक सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जाने पर अस्पताल की सफाई व्यवस्था चरमरागयी। चिकित्सको समेत स्टॉफ के लोगों ने सफाई कर्मियों से हड़ताल पर जाने का कारण जाना तो मालूम हुआ कि उनको दो माह का वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते उनको हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बताया जा रहा हैं कि कुछ चिकित्सकों द्वारा सफाई कर्मियों वापस काम पर लौटने के लिए मनाने का प्रयास किया। लेकिन सफाई कर्मी वेतन ना मिलने तक काम पर वापस ना लौटने की बात पर अड़ गये। आरोप हैं कि सफाई ठेकेदार अजय सैनी के नाम पर चेक को बना दिया गया,लेकिन पीएमएस और ठेकेदार के बीच आपसी खींचातानी के चलते डॉ.सीपी त्रिपाठी ने चेक पर हस्ताक्षर नहीं किये। जिसको लेकर ठेकेदार के इशारे पर जिला अस्पताल के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गये। बताया जा रहा हैं कि सफाई सुपरवाईजर राहुल के नेतृत्व में कुछ सफाई कर्मियों ने अस्पताल पीएमएस डॉ.सीपी त्रिपाठी से मुलाकात करते हुए वेतन के चेक पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया गया। आरोप हैं कि पीएमएस ने वेतन के चेक पर हस्ताक्षर करने के नाम पर हड़ताल के दौरान सफाई कर्मियों से उनके काम से हटकर कई घंटे काम कराया गया। जिसके बाद पीएमएस ने अस्पताल में फैली गंदगी को देखते हुए आनन-फानन में सफाई कर्मियों के दो माह के वेतनमान के चेक पर हस्ताक्षर कर दिये। चेक मिलने पर सफाई ठेेकेदार अजय सैनी के निर्देश पर सफाई कर्मी वापस काम पर लौट आये। बाद में सफाई व्यवस्था पटरी पर आ सकी। जिला अस्पताल चिकित्साधिकारी डॉ. विकास दीप ने बताया कि पीएमएस डॉ.सीपी त्रिपाठी का आरोप हैं कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं की जा रही है। जिस कारण सफाई ठेकेदार का वेतन से सम्बन्धित रकम का चेक रोका गया है। दो माह का वेतन ना मिलने पर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गये थे। लेकिन बाद में अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरूस्थ कराने के अश्वासन के बाद पीएमएस द्वारा दो माह के वेतनमान के चेक पर हस्ताक्षर कर उनके सुपूर्द कर दिया। चेक मिलने के बाद सफाई कर्मी वापस काम पर लौट आये। वहीं अस्पताल के सफाई ठेकेदार अजय सैनी ने बताया कि सफाई कर्मियों को दो माह का वेतन नही मिलने के चलते एक घंटे की हड़ताल पर चले गये थे। लेकिन वेतन की समस्या का निस्तारण होने के बाद कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था पर लगा दिया गया।