लाचार वृद्ध मां ने बेटियों के उत्पीड़ने से निजात दिलाने की गुहार लगायी
हरिद्वार।ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी एक वृद्ध महिला ने अपनी ही सगी तीन बेटियों पर सम्पत्ति के लिए परेशान करने तथा धमकाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित महिला सुमित्रा पत्नी स्व नेगी राम कटारिया ने सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उसके द्वारा बेची गयी संपत्ति से प्राप्त रकम तीनों बेटियों में बांट दिया, जबकि चौथी बेटी की शादी करवा दी। पीडिता का आरोप हैं कि पुलिस से शिकायत करने पर उसकी कोई मदद नहीं की जा रही है। बल्कि उसको न्यायालय जाने की सलाह दी जा रही है। जबकि सम्पत्ति को उसके द्वारा पड़ोस के दो महिलाओं को बेचा जा चुका हैं। बृद्धा का आरोप है कि उसकी बेटियां उसके घर पर पथराव करते हुए तोडफोड़ कर रही है। एक बेटी को ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान भी खरीदकर दे चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद पैसे के लालच में उसे व सम्पत्ति खरीदने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है। पीडिता ने बताया कि उसके पति का देहात वर्ष 2001 में हो चुका है। उसकी चार बेटियां और एक बेटा था। बेटा का भी देहात हो चुका हैं,बेटे के चार बच्चे है। जबकि उसने चारों बेटियों का विवाह कर चुकी है। जिनमें तीन बेटियां सहारनपुर, सुभाषनगर और हरियाणा में रहती है। और एक बेटी कोतवाली नगर हरिद्वार स्थित ब्रहा्रपुरी क्षेत्र में रहती है। बेटियों का विवाह कर चुकी हैं और विवाह में हुए खर्च के चलते वह कर्ज में डूब गयी। बेटे के चार बच्चे और विधवा पत्नि उनके साथ ही रहती है। उनकी चार बेटियां हैं। चारों बेटियों का वे विवाह कर चुकी हैं। जिनमें तीन बेटियां सहारनपुर, ज्वालापुर के सुभाषनगर और हरियाणा में रहती हैं। जबकि एक बेटी हरिद्वार में ब्रह्मपुरी में रहती है। बेटियों की शादी में काफी खर्च के चलते उन पर कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने अपना मकान ब्रह्मपुरी की ही रहने वाली शिक्षा पत्नी बाबूराम और मीरा पत्नी विजयपाल को बेच दिया था। मकान बेचने के बाद उन्होंने बेटियों को हिस्सा भी दिया। लेकिन तीन बेटियां उन्हें लगातार परेशान कर रही हैं। वह खुद अपने बहू के साथ रहती हैं और उसके खर्च चलाने में उसकी ब्रम्हा पुरी कोतवाली नगर हरिद्वारनिवासी बेटी मदद करती है। पीडिता ने बताया कि सहारनपुर बेटी को एक मकान ज्वालापुर क्षेत्र में दिला दिया। उसनेबेची गयी सम्पत्ति से चारों बेटियों व बहू को कुछ ना कुछ हिस्सा दिया। आरोप हैं कि लेकिन उसके बावजूद भीकोतवाली नगर हरिद्वार ब्रहा्रपुरी निवासी बेटी को छोड़ कर तीनों बेटियां उसको परेशान करते हुए धमका रही है। इतनाही नहीं तीनों बेटियों द्वारा उनकी सम्पत्ति खरीदने वाले दोनों परिवार को भी सम्पत्ति छोड़ कर चले जाने के लिएधमकाया जा रहा है। इतना ही नहीं तीनों बेटियों द्वारा खरीददारों के परिवार पर पत्थराव करते हुए गाली गलोच करते हुए परेशान किया जा रहा है। जबकि इस मामले में को लेकर दोनों खरीददार पक्षों ने न्यायालय की शरण ली है,न्यायालय में सम्पत्ति स्टे दिया गया है। मामले की शिकायत पुलिस से करने पर उनको न्यायालय जाने की सलाह दी जा रही है। पीडिता ने पत्रकार वार्ता के जरिये तीनों बेटियों से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।