भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी के प्रयासों से सीवर उफनने की समस्या से मिली निजात

 हरिद्वार। ज्वालापुर के मौहल्ला कैथवाड़ा के पीरजीयों वाली गली में सीवर उफनने की समस्या से परेशान लोगों की गुहार पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने जल ंसंस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर सीवर चैम्बरों को खुलवाकर सफाई करायी। जिससे लोगों को राहत मिली है। भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी ने कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए। काफी समय से पीरजीयों वाली गली निवासी सीवर उफनने की समस्या से परेशान थे। सड़न, बदबू के चलते लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो चला था। सीवर का गंदा पानी सड़कों एवं नालियों में बहने से चारों तरफ अत्यन्त दुर्गन्ध के चलते सभी परेशान थे। उन्होंने बताया कि लोगों के समस्या से अवगत कराने पर जलसंस्थान के जेई भीम सिंह को मौके पर बुलाया। कर्मचारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे जेई भीम सिंह ने कर्मचारियों से सीवर चैम्बर खुलवाकर सफाई करायी। जिससे समस्या का समाधान हो सका। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि त्यौहारो के सीजन को देखते हुए नगर निगम,जल संस्थान आदि सभी संबंधित विभागों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। क्षेत्र के लोगों शाहनवाज पीरजी,फुल्लु,नईम,चांद,सत्तारी, शमा,नसीम आदि ने भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी का आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से समस्या से जूझ रहे थे। मनव्वर कुरैशी के प्रयासों से समस्या का समाधान होने से राहत मिली है।