क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेले में मेरठ प्रांत ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

 ब्रज प्रांत ने दूसरा व उत्तराखंड प्रांत ने हासिल किया तीसरा स्थान


हरिद्वार। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेले में मेरठ प्रांत ने प्रथम, ब्रज प्रांत ने द्वितीय व उत्तराखंड प्रान्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेले के सहसंयोजक शशि मोहन उनियाल ने परिणाम जारी करते हुए बताया कि क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेले में उत्तराखंड, मेरठ तथा ब्रज प्रान्त से कुल 179 छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया था। ब्रज प्रान्त के संगठन मंत्री हरिशंकर ने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अखिल भारतीय स्तर पर अमृतसर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि चंदयान 3 बनाने वाली टीम में 14लोग विद्या भारती के हैं। इन प्रयासों से ही बच्चे वैज्ञानिक बनेंगे। आलोक कुमार शुक्ला ने कहा कि खुशी है और गर्व की बात है कि हम हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते जा रहे है। प्रधानमंत्री मोदी का विजन है कि हम विकसित देश बनें। छात्र छात्राओं को देख कर ऐसा लगता है कि अब वो दिन दूर नहीं जब देश नई ऊंचाइयों को छुएगा। इस अवसर पर विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश डोमेश्वर शाहू,भुवन चंद्र प्रान्त संगठन मंत्री उत्तराखंड,हरिशंकर प्रान्त संगठन मंत्री ब्रज,भेल के महाप्रबंधक मानव संसाधन आलोक कुमार शुक्ला, विद्यालय के अध्यक्ष डा.शिवशंकर जायसवाल, प्रबंधक दीपक सिंघल,संस्कार भारती के सदस्य सुनील चौहान, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य भानु प्रताप चौहान ने किया। सोमगिरि गोस्वामी ने आभार एवम धन्यवाद प्रकट किया।