चोरी के मामले में दो तंमचे के साथ एक गिरफ्तार

 


हरिद्वार। घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी किया गया सामान व नकदी बरामद की है। दादूपुर गोविंदपुर निवासी दिलशाद अली ने घर में दो चोरों के घुसने तथा चोरी कर लिए जाने के संबंध में पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दानिश पुत्र अनीस व मुबारिक पुत्र आबिद निवासी दादूपुर गोविंदपुर को चोरी के सामान (चाँदी की पायल व 2000 नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अमित नौटियाल, हेडकांस्टेबल संदीप सेमवाल, कांस्टेबल अजय कुमार व गंभीर तोमर शामिल रहे। दूसरी ओर थाना पथरी पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचे व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान शिवगढ़ से गिरफ्तार किए गए रविंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के कब्जे से पुलिस ने देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस टीम में एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल नारायण सिंह व राकेश नेगी शामिल रहे।