हरिद्वार। एक नयी शुरूआत करते हुए हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने सुशासन शिविर के जरिये नक्शा पास कराने सहित कई अन्य समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का अभियान शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह निर्देश पर मंगलवार को ज्वालापुर के हरिलोक कॉलोनी में शिविर का आयोजन कर पांच दर्जन से अधिक शिकायतों का निस्तारण करने के साथ साथ 1.5 करोड़ रूपये की आय भी की। प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण की शिकायतों तथा नक्शा पास कराने में आ रही समस्याओं को देखते हुए त्वरित गति से कार्य करने का अभियान शुरू कर दिया। मंगलवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के आदेशानुसार प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हरि लोक कॉलोनी के सामुदायिक भवन में सुशासन कैंप में ऑफलाइन शमन मानचित्रो के निस्तारण हेतु शमन कैंप आयोजित किया गया। कैंप में 60 भवन स्वामियों के लंबित शमन प्रकरणों का समाधान त्वरित एवं सुलभ तरीके से संपन्न किया गया। कैम्प में प्राधिकरण को 1.5 करोड़ रूपये की आय हुई। उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार अब 31 अक्टूबर 2023 को इंद्रलोक आवासीय योजना भाग-1 के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा। कैंप के प्रचार प्रसार हेतु शहर के विभिन्न चौराहों पर जन सामान्य की सुविधा जानकारी हेतु बड़े-बड़े होर्डिंग्स स्थापित किए गए हैं।