मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा

 हरिद्वार। औधगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर गुस्सायें परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों के साथ परिजनों की नोक-झोंक हुई और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया,पुलिस के आश्वाासन के बाद परिजन शव लेकर लौटे। फिलहला अब तक पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। ज्वालापुर के मोहल्ला पीठ बाजार निवासी श्यामलाल को लिवर संबंधी समस्या होने पर सिडकुल के उक्त निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर रात अस्पताल प्रबंधन ने मरीज की मौत की सूचना परिजनों को दी। मरीज की मौत की सूचना पर परिजनों ने अस्पताल में पहुचकर हंगामा कर दिया,उनके कई रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके मरीज के उपचार में अस्पताल की ओर से लापरवाही बढ़ती गई। चिकित्सकों ने एक सप्ताह गुजरने के बाद भी उपचार के बारे में उन्हें अवगत नहीं कराया। आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज की जान गई। अस्पताल कर्मचारियों से परिजनों की नोकझोंक भी हो गई। काफी देर तक अस्पताल में हंगामा चलता रहा। हंगामा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत किया। जिसके बाद परिजन शव लेकर वापस लौट गए। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के अनुसार इस संबंध में किसी भी ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है,अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।