परिवार से बिछड़ी महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

 हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर पति व समूह से बिछड़ गयी वृद्धा को नगर कोतवाली पुलिस ने सकुशल ढूंढ कर परिजनों से मिला दिया। बिलेरधार पारा चक्राघुनपुर शान्तिपुर पश्चिम बंगाल निवासी वृद्धा आरती सरकार पति निमाई सरकार व गांव वालों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आयी थी। 25अक्तूबर को वृद्धा पति व गांव वालों के साथ हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए पहुंची। इस दौरान वृद्धा समूह से बिछड़ गयी। परिजन व गांव वाले उसी दिन ट्रेन से वापस लौट गए। वृद्ध अकेली ही हरकी पैड़ी क्षेत्र में भटकती रही। वृद्ध महिला को भटकते देख स्थानीय लोग उसे लेकर नगर कोतवाली पहुंचे। पूछताछ के दौरान महिला की भाषा समझ नहीं आने पर पुलिस ने पुलिस ने ट्रांसलेटर के माध्यम से महिला के पते की जानकारी ली और पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क महिला के परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद महिला के परिजनों हरिद्वार आने पर पुलिस ने वृद्धा को उनके सुपुर्द कर दिया।