विद्या मंदिर के द्वारा समाज को देशभक्त और संस्कारयुक्त युवा दिए जाते है-डॉ.कल्पना सैनी

 सरस्वती विद्या मन्दिर के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित‘‘


हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में आज प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष स्वामी केशवानंद जी महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती कल्पना सैनी,स्वामी केशवानंद महाराज,डॉ महावीर अग्रवाल,रजनीकांत शुक्ल और रोहतांश कुंवर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर भैया बहनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगपाल,डॉ महावीर अग्रवाल एवं भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना सैनी ने छात्रों को सम्बोन्धित करते हुवे कहा कि बड़े गर्व की बात है कि अदम्य साहस व अदम्य ज्ञान रखने वाले मैं उन मानस पुत्र-पुत्रियों के साथ हॅू,जो श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने का साहस रखते है और उन्होनें विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों को बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी। उन्होनें ने कहा कि विद्या मंदिर के द्वारा समाज को देशभक्त और संस्कारयुक्त युवा दिए जाते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को एक संकल्प लेना चाहिए कि वह उसको पूरा करने में लग जाए और साथ ही कहा कि आने वाला समय भारत का समय है और कहा कि जब भी भारत के गौरव को बढ़ाने का मौका होगा तो उसमें विद्या मंदिर के छात्रों का सबसे ज्यादा योगदान होगा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने विद्यालय के बोर्ड परीक्षा के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय अपनी स्थापना के समय से ही प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अपना स्थान बना रहा है। उन्होनें बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में साहिल राव ने 9वा,सुदक्षा आर्या ने 15वा,भूमिका बिष्ट ने 17वा,मानस कुमार ने 20वा और अनामिका ने 22वा स्थान प्राप्त किया और हाइस्कूल की परीक्षा में कशिश पंत ने 10वा और अंश कश्यप ने 21वा स्थान प्राप्त किया। उन्होनें गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय के 12भैय्या बहनों ने 90ःसे अधिक अंक प्राप्त किए और हाइस्कूल की परीक्षा में 26भैय्या बहनों ने 85ःसे अधिक अंक प्राप्त किए। साहिल राव और कशिश पंत को विद्यालय की ओर से 2100रुपये तथा शेष भैया बहनों को 1100रुपये की धनराशि भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम परिणाम देने के लिए विद्यालय के शिक्षकों प्रकाश सकलानी,अम्बादत्त पंत,श्रीमती पूजा श्रीवास्तव,श्रीमती सुरुचि ध्यानी,अमित पांडेय,बुद्धि सिंह,विपिन सिंह,श्रीमती नीलम जोशी,भूपेंद्र सिंह और श्रीमती मंजू राय को 2100 रुपये की धनराशि देकर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ महावीर अग्रवाल ने कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्रों एवं प्रबंध समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी छात्र-छात्राएं उत्तरोत्तर सफलता प्राप्त करके जो बनना चाहते हैं उनका मार्गदर्शन किया जाए ताकि वह अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जगपाल सिंह,प्रदीप तोमर,प्रकाश जोशी,पारस सैनी,लोकेंद्र अंथवाल, करनेश सैनी,कमल रावत और डॉ.अनुराग उपस्थित रहे।