पुलिस ने मकान मालिको के खिलाफ चलाया सत्यापन अभियान,एक लाख का जुर्माना वसूला
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सत्यापन चलाते हुए लापरवाही बरतने वाले मकान मालिकों से एक लाख का जुर्माना वसूला,साथ ही भविष्य के लिए चेतावनी दी। पुलिस ने अभियान के दौरान 10मकान मालिको के विरूद्ध(83) पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार दस-दस हजार के चालान कर 10 मकान मालिको से वसूला जायेगा एक लाख रूपये का जुर्माना 40 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा सत्यापन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में किरायेदारों व घरेलू नौकरो’ का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा रविवार को प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह के नेतृत्व में प्रभारी चौकी रेल व प्रभारी चौकी बाजार के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर सुभाष नगर.मोहल्ला तेलियान.मोहल्ला कोटरावान.सूरज नगर लोधामंडी हरिलोक कालोनी के आस पास किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 10मकान मालिको के विरूद्ध (83)पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल एक लाख के चालान कर मामला न्यायालय प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान 40 किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गयी। वही दूसरी ओर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन आरोपियों को 128पब्बे के साथ गिरफ्रतार किया। अभिषेक कुमार पुत्र चुन्नी लाल नि0 टिबडी,अक्षय पुत्र धूम सिंह नि0 बंगाली गली टिबडी तथा विजय प्रताप पुत्र राम स्वरूप नि0 म0नं0 277 बंगाली गली सेक्टर 01 को अलग अलग स्थानों से गिरफ्रतार किया है।