वरिष्ठ नागरिकों ने की ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने विधायक मदन कौशिक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर ज्वालापुर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव और मुरादाबाद के लिए डीएमयू ट्रेन का संचालन करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण और उच्चीकरण होने के बाद यात्री सुविधाएं बढ़ी हैं। बुकिंग,आरक्षण और माल ढुलाई के द्वारा राजस्व के रूप में रेलवे की आय भी बढ़ी है। लेकिन कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों को अब भी हरिद्वार रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। इसलिए स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराया जाए और मुरादाबाद के लिए सवेरे के समय डीएमयू ट्रेन संचालित की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में चौधरी चरणसिंह, विद्यासागर गुप्ता,वाईपीएस राणा,सुखबीर सिंह,हरदयाल अरोरा,एससीएस भास्कर,एमसी त्यागी, शिवचरण,अशोक पाल,रामसागर,सुभाष ग्रोवर,शिवकुमार शर्मा,प्रेम भारद्वाज आदि वरिष्ठजन शामिल रहे।