हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को देशी शराब समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी टिकू पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोसरा थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर के कब्जे से देशी शराब के 49 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियांे ओम प्रकाश पुत्र किशन लाल निवासी मोहल्ला तेलियांन निकट माता का मंदिर ज्वालापुर, अख्तियार पुत्र अहमशा निवासी राम रहीम कॉलोनी ज्वालापुर व प्रदीप पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर के कब्जे से सट्टा सामग्री व 4900 रूपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।