खंड स्तरीय प्रतियोगिता में बालक/बालिका वर्ग में बच्चों ने हासिल किए पदक

 


हरिद्वार। शनिवार को राजेश पायलट खेल स्टेडियम खानपुर के मैदान में विकासखंड खानपुर की खंड स्तरीय प्रतियोगिता के तहत अंडर 17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष नगर पालिका लक्सर अमरीश गर्ग और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष चौधरी के द्वारा संयुक्तरूप से किया। प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग में 100 मीटर में रिंकू चंद्रपुरी प्रथम आदित्य तुगलपुर द्वितीय आर्यन बालावाली तृतीय रहे 200 मीटर में रिंकू प्रथम आशु द्वितीय और वंश तृतीय रहे। 400 मीटर में प्रीत प्रथम, बिट्टू द्वितीय, अनित तृतीय रहे। 800 मीटर में प्रीत प्रथम, विनीत द्वितीय, कपिल तृतीय रहे। 1500मीटर में शेखर प्रथम, आदित्य द्वितीय, अनुज तृतीय रहे। लंबी कूद में विनीत प्रथम, सौरभ द्वितीय, आर्य तृतीय रहे। ऊंची कूद में नितिन प्रथम,मोहित द्वितीय, हिमांशु तृतीय रहे। गोला फेक में आदित्य प्रथम,शिवम द्वितीय,गौरव तृतीय रहे। चार गुना 100 मीटर रिले में खानपुर 1प्रथम,खानपुर 2द्वितीय और पोडोवाली तृतीय रहे। कबड्डी में पोडोवाली प्रथम,खानपुर द्वितीय और गोवर्धनपुर तृतीय रहे। खो-खो में पोडोवाली प्रथम बालावाली द्वितीय,चंद्रपुरी खानपुर तृतीय रहे। वॉलीबॉल में चंद्रपुरी खानपुर प्रथम और पोडोवाली द्वितीय रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सिमरन प्रथम, साक्षी द्वितीय, निधि तृतीय रहे। 200 मीटर में दीपा प्रथम,शिवानी द्वितीय,खुशी तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में अंशिका प्रथम,करिश्मा द्वितीय,लक्ष्मी तृतीय रही। 800 मीटर में रचना प्रथम, शालिनी द्वितीय, समीक्षा तृतीय रही। 1500 मीटर में नेहा प्रथम,शालू द्वितीय, बिंदिया तृतीय रही। 3000 मीटर दौड़ में समीक्षा प्रथम,शालिनी द्वितीय,मौसमी तृतीय रहे। लंबी कूद में दीक्षा प्रथम,शिवानी द्वितीय,नंदिनी तृतीय रही। ऊंची कूद में मुद्रा प्रथम,भावना द्वितीय,कनिका तृतीय रही। गोला फेक में बिंदिया प्रथम साक्षी द्वितीय लक्ष्मी तृतीय रहे। चक्का फेक में मौसमी प्रथम, वर्षा द्वितीय, खुशी तृतीय रही। चार गुना 100 मीटर रिले में पोडोवाली प्रथम, खानपुर द्वितीय और खानपुर तृतीय रही। कबड्डी में पोडोवाली प्रथम,खानपुर द्वितीय और गोवर्धन पुत्र तृतीय रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को खंड विकास अधिकारी खानपुर शीशपाल राठौर एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूनम मिश्रा व्यायाम प्रशिक्षक निशु जसवीर अंकिता ब्लॉक कमांडर मदन सहायक अध्यापक सुमित सूरजपाल राजवीर अशोक इत्यादि मौजूद रहे।