2024 में एक बार फिर हिन्दू ही जीतेगाःः प्रवीण तोगड़िया
हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज हरिद्वार पहुँचे। जहाँ वे सबसे पहले रानीपुर मोड़ पर आदित्य नागर के नागर निवास पहुँचे जहाँ उनका स्वागत गुजर्र महासभा हरिद्वार के लोगों द्वारा किया गया। दरअसल प्रवीण तोगड़िया,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने हरिद्वार पहुँचे है। इस मौके पर उन्होंने जहाँ अयोध्या में राम मंदिर बनने पर खुशी जताई तो वही एक बार फिर कांग्रेस पर हमला करते हुए 2024 में हिंदुओं की जीत की बात कही। फायर ब्रांड हिन्दू वादी नेता प्रवीण तोगड़िया आज हरिद्वार पहुँचे,जहाँ उन्होंने बताया कि आगामी 1 से 3 दिसम्बर तक अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल का राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। जिसमें संगठन के करीब ढाई हजार कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 4करोड़ हिन्दू परिवार को जोड़ने की नीति बनाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हिंदुओ को उनसे खतरा है जो राजस्थान में कन्हैया का गला काटते है या फिर नूपुर शर्मा को डरा रहे है, ओर कहा कि 2024 में हिन्दू एक बार फिर जीतेगा। इसके अलावा प्रवीण तोगड़िया ने जनवरी में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण पर बोलते हुए कहा कि मंदिर निर्माण 450 सालों के लंबे संघर्ष के बाद हिंदुओ ने भगवान राम का मंदिर बना लिया है। उन्होंने उन 8 करोड़ हिंदुओ का धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से आज राम मंदिर का निर्माण पूर्ण होने जा रहा है। प्रवीण तोगड़िया ओर उनके साथ आई आरती सैनी के हरिद्वार पहुँचने पर उनका स्वागत करने वालो में आदित्य नागर के साथ महामंडलेश्वर स्वामी संतोषनंद देव महाराज,महाराज गणेश नाथ,महाराज त्रिपति देव, आशीष झा,मनोज शुक्ल,सुनील पांडेय (पार्षद),सचिन तिवारी,गुर्जर समाज,राहुल बैसला संपादक गंगनिनाद हरिद्वार गुर्जर महासभा के पूर्व अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह पवार मास्टर भंवर सिंह, चौधरी हुकम सिंह जी नरेश जेनर डॉ नवनीत परमार राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेवा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सोनू गुर्जर, टिकोला,आचार्य गौरव शास्त्री,मुदित खटाना,आशुतोष शर्मा,मनोज शुक्ला, आशीष झा,जगदीशलाल पहवा,अरविंद गुप्तजी,डॉ नवनीत परमार,हरपाल सिंह एडवोकेट, वीरप्रताप एडवोकेट,सोनू गुर्जर,राहुल बैंसला,मास्टर हुकुम सिंघजी,लक्ष्मण नागर, पवन दवे,नरेश जैनर,डॉ गौरव शास्त्री,नवीन पंत,डॉ रावत,विकास चौधरी,पार्थ अग्रवाल,राहुल चौहान,शिशिर त्यागी,देवेंद्र प्रजापति, दीपांकर चक्रपाणि, शिवांकर चक्रपाणि आदि लोग शामिल रहे।।