मेयर अनिता शर्मा और पार्षद जफर अब्बासी ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
हरिद्वार। वार्ड 44 के त्रिमूर्ति नगर में राम रहीम कालोनी बाल्मिीकि बस्ती में मेयर अनिता शर्मा व पार्षद जफर अब्बासी ने नारियल फोड़कर सीसी रोड़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही उनका लक्ष्य है। शहर के सभी वार्डो में जनता की सुविधा के लिए समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पार्षद जफर अब्बासी ने कहा कि सड़क बनने से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं का समाधान और जनसुविधाओं के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इस दौराप पूर्व सभासद अशोक शर्मा,हाजी नईम कुरैशी ,चौधरी किरणपाल बाल्मिीकि,दिलशाद मंसूरी,पार्षद सोहेल अख्तर,वरुण बालियान,पार्षद मेहरबान खान,सोनू अब्बासी,नसीम कुरैशी,हाजी नसीम सलमानी,मास्टर मतीन अंसारी,हाजी हमीद गौर,साहब मोहम्मद शाह,हाजी मीर हसन मंसूरी,समाजसेवी नवाज अब्बासी आदि मौजूद रहे।