बहादराबाद पुलिस ने पांच युवकों पर दर्ज किया एससी एसटी एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज
हरिद्वार। युवक को रास्ते में रोककर मारपीट, गाली गलौच करने व जातिसूचक शब्द कहने पर थाना बहादराबाद पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट एवं अन्य संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया है। पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया है। एसएसपी के निर्देश पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल मुकदमे की विवेचना करेंगी। घटना 18नवम्बर की है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। परिजनों को 24नवम्बर को इसकी जानकारी मिलने पर 27 नवम्बर को पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया गया। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित युवक के पिता देशराज पुत्र जाहरू निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी ने बताया कि अमन चौहान, आकाश कश्यप, कार्तिक चौहान, ध्रव चौहान व अन्नू चौहान द्वारा उनके बेटे कपिल को दीप पब्लिक स्कूल के सामने रोककर उसके साथ मारपीट गालीगलौच करते हुए जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।