हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है। जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड निवासी सतीश कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर भेल फाउंड्री गेट से केतन आंनद पुत्र स्व.पवन कुमार निवासी निर्मला छावनी को चोरी की गयी बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई नितिन चौहान, एसआई नरेंद्र, अपर उप निरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी व आलोक नेगी शामिल रहे।