मोबाईल टावर में चोरी का आरोपी दबोचा

 


हरिद्वार। मोबाईल टावर से मोडुल व पावर केबल चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजपाल सिंह निवासी लाठर देवा हुण थाना झबरेड़ा ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मोबाईल टावर में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर गुलफाम को चोरी गली से गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक अनिल सैनी, कांस्टेबल बृजमोहन व महावीर सिंह शामिल रहे।