सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन
हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग और सीमा डेंटल मेडिकल कॉलेज ऋषिकेश द्वारा भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर कालेज में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने की। मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री शिवनारायण ने बताया कि संगठन स्थापना काल से ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करता आ रहा है। शिक्षा,स्वास्थ्य,सामाजिक स्वालंबन आदि बड़े-बड़े सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं। प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय ने बताया हरिद्वार,हल्द्वानी,पौड़ी,रुड़की, ऋषिकेश,देहरादून आदि स्थानों पर सेवा कार्य चल रहे हैं। सीमा डेंटल कॉलेज टीम की डा.कल्पना चौधरी ने बच्चों को दांतों को कैसे मजबूत और लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रख सकते हैं और बीमारियों से दूर रहने के के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान टीम ने कालेज के 600 छात्र-छात्राओं के दातों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रांत सेवा टोली सदस्य दीपक तालियान ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल व सरस्वती शिशु मंदिर के उपप्रधानाचार्य कमल रावत,समाजसेवी रंजना चतुर्वेदी,रवि जोशी,रवि चौहान,अनुराधा चौहान ,वैशाली गुप्ता,विक्की शर्मा,अंकित यादव आदि उपस्थित रहे।