टिबड़ी में जंगली हाथी आने से मचा हड़कंप
हरिद्वार। आबादी में जंगली जानवरों का आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती रात टिबड़ी कालोनी में जंगली हाथी आने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने हाथी को वापस जंगल में खदेड़ा। कालोनी में हाथी आने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में आबादी में हाथी आने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिनों पूूर्व भेल में दिनदहाड़े हाथीयों का एक झुण्ड पहुंच गया था। जिससे पुलिस और वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद वापस जंगल में खदेड़ा था। इसके अलावा सप्तऋषि क्षेत्र में नदी पार कर एक हाथी पहुंच गया था। इसके हरिद्वार लकसर रोड़ पर मिस्सरपुर में सड़क पार कर रहे हाथीयों के झुण्ड की चपेट में एक साईकिल सवार आते आते बचा था।