बंद हो चुके बैंक खाते का चेक देकर ठगी का आरोप,धोखाधडी का मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कई साल पहले बंद हो चुके खाते का चेक देकर 8.75 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोप है कि रकम मांगने पर गाली गलौज कर जान से करने तथा झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र के सराय निवासी महताब ने बताया कि उसने सराय का निवासी जिंदा हसन से बीते 9 मार्च को बहादुरपुर जाट स्थित एक जमीन खरीदने का सौदा तय किया था। रकम का कुछ हिस्सा एडवांस देकर नोटरी एग्रीमेंट कराया गया था। जमीन की रजिस्ट्री कुछ समय बाद जमीन के मूल मलिक वजहुल कमर निवासी सराय को करनी थी। आरोप है कि मजबूर पहले तो जमीन पर विवाद बढ़कर रजिस्ट्री का समय चला रहा। बाद में खुद ही कुछ मुनाफा देकर जमीन खरीदने की बात चलाई। सौदा तय होने के बाद वहजुल ने कुछ रकम नगद दी और बाकी रकम की एवज में गारंटी के तौर पर तीन चेक दिए। एक महीने बाद वजहुल ने दो किस्तों में 900000 देते हुए दो चेक वापस ले लिए। लेकिन तीसरे चेक की आवाज में 8.75 लाख रुपए देने में बहाना बनाता रहा। इस संबंध में थक हारकर पीड़ित ने कोतवाली ज्वालापुर में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जहां शुरू कर दी है।